Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिलते हैं।  लेकिन ज़्यादातर तरीक़े ऐसे होते हैं जिनसे पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल होता है या फिर उन तरीकों से पैसे की कमाई होती ही नहीं और हमारा बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है।  

अगर आप सच में पैसे कमाने के प्रति गंभीर हैं तो मैंने आपके लिए पैसे कमाने के सही तरीके बताये हैं।  आइये जानते हैं 

Online Teaching करके पैसे कमाए

अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है और आपको किसी भी Subject की अच्छी जानकारी है तो आप India में घर बैठे online teaching करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज़्यादा निवेश की ज़रुरत भी नहीं पड़ेगी। आप इस काम को पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार India में Online Teaching का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 2020 तक ये इंडस्ट्री 9 billions की हो जाएगी।

Online पढ़ाने वाली कंपनियों में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट रजिस्टर करते हैं। इसलिए अगर आपको Subject की अच्छी जानकारी हो और आपका पढ़ाने का तरीका अच्छा हो तो आप यह काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Online teaching करके कितना कमा सकते हैं?

आपकी कमाई आपके पढ़ाने के Subject और Experience पर निर्भर करता है। ज़्यादातर Websites आपको hourly basis(घंटे के हिसाब से) 250 Rs. से लेकर 2000 Rs. तक पेमेंट करती हैं। इसलिए इस काम से आप अच्छी Monthly Income बना सकते हैं। नीचे दिया गया इमेज Preply से लिया गया है। इस इमेज में दी गयी पहली शिक्षिका हिंदी में एक घंटा पढ़ाने का 1464 रुपए लेती हैं। इन्होने अब तक 3138 lessons पढ़ाए हैं। अब आप आसानी से समझ सकते हैं कि online teaching से आप कितना पैसा कमा सकते हैं।

Online Teaching कहाँ करें?

इंटरनेट पर Online Teaching की बहुत सी Fake वेबसाइट है जहाँ join करके आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो सकता है। इसलिए मैंने अपनी रिसर्च के आधार पर यहाँ पर Best Online Teaching Websites की लिस्ट आपके लिए बनाई है। आप अपनी सुविधा और रिसर्च के आधार पर इनमे से किसी भी Website से Online Teaching का काम को शुरू कर सकते हैं ।

  • Chegg India
  • Vedantu
  • TutorMe
  • BuddySchool
  • Transtutors
  • Skooli
  • PrePly

Online Teaching के लिए किन चीजों की ज़रूरत पड़ती है?

  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • वेबकेम
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • Writing Pad

Blogging करके पैसे कमाए

अगर आपको अपने विचारों को लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। और आप किसी एक विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं। तो आप Blogging करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Blog एक पर्सनल वेबसाइट होती है। जहाँ पर लोग अपने विचार और जानकारी को पोस्ट करते हैं। इन विचारों को लिखने वाले को Blogger कहते हैं। और इस काम को Blogging कहते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं?

आप हिंदी में भी अपना Blog शुरू कर सकते हैं। Blog कैसे शुरू करें, इसके बारे में Internet पर पहले से ही जानकारी उपलब्ध है। आपके Blog के विषय के पाठक, गूगल या अन्य माध्यम से Search करके आपके Blog को पढ़ते हैं। अगर आपका कंटेंट अच्छा होता है तो धीरे – धीरे आपके Blog पर अच्छा traffic आने लगता है। इसके बाद आप गूगल Adsense की मदद से आप अपने Blog पर विज्ञापन देते हैं जिससे आपको पैसे मिलते हैं।

जब आपके Blog par अच्छा ट्रैफिक आने लगे तब आप अपने Blog पर Sponsored Post, Affiliate Link या product promotion से भी पैसे कमा सकते हैं।

Blogging करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Blogging करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। Blog आपकी पर्सनल प्रॉपर्टी होती है। आप इसके ऊपर जितना मेहनत करेंगे आपको इससे उतना ही लाभ मिलेगा। नीचे दी हुई image में मैंने India के टॉप 10 Blogger की लिस्ट दी हुई है। आप खुद ही देख लीजिये इनकी महीने की कमाई 40 लाख से भी ज़्यादा है। अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं की आप Blogging से कितना कमा सकते हैं।

Top 10 Indian blogger’s earning. These numbers can vary

Blogging कहाँ करें?

अगर आपके पास निवेश के लिए पैसे नहीं हैं तो आप गूगल के blogger.com से शुरुआत कर सकते हैं यहाँ पर आप फ्री में अपना Blog बना सकते हैं। blogger.com पर Blog बनाने से सम्बंधित जानकारी के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं – https://support.google.com/blogger/answer/1623800?hl=hi#

अगर आप के पास निवेश के लिए पैसे हैं तो आपको अपने लिए एक website और hosting server ख़रीद कर Blogging का काम शुरू कर सकते हैं।

Blogging के लिए किन चीजों की ज़रूरत पड़ती है?

  • धैर्य
  • अपने विचार शेयर करने की इच्छा
  • Hardwork
  • SEO

अगर आप blogger.com की जगह खुद की वेबसाइट चाहते हैं तो

  • Domain Name
  • Web Hosting

Youtube से पैसे कैसे कमाए

आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन सभी तरीकों में से एक अच्छा तरीका YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने का है। जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं और उसपर कोई विज्ञापन आता है। तो गूगल उस विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा वीडियो डालने वाले व्यक्ति को देता है।

Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं?

आप इन तरीकों से, YouTube से कमाई कर सकते हैं:

  • विज्ञापन से होने वाली आय: डिसप्ले, ओवरले, और वीडियो विज्ञापनों से कमाई करें.
  • चैनल की सदस्यता: आपके चैनल के सदस्य आपकी ओर से ऑफ़र किए जाने वाले खास फ़ायदों के बदले हर महीने पैसे चुकाते हैं.
  • मर्च शेल्फ़: आपके प्रशंसक, प्रचार के लिए बेची जाने वाली आधिकारिक ब्रैंडेड चीज़ें ब्राउज़ कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. ये चीज़ें आपके चैनल के वॉच पेज पर शोकेस की जाती हैं.
  • सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: आपके प्रशंसक, चैट स्ट्रीम में अपने मैसेज को हाइलाइट करने के लिए पैसे चुकाते हैं.
  • YouTube Premium से होने वाली आय: जब YouTube Premium के सदस्य आपका कॉन्टेंट देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाए गए उनके शुल्क का कुछ हिस्सा आपको मिलता है.

Youtube से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

एक अच्छा Youtuber लगभग २ लाख से लेकर 50 लाख महीने के कमा सकता है। तो पैसे कमाने की यहाँ कोई सीमा नहीं है। और सबसे अच्छी बात यह है कि जो वीडियो आप एक बार अपलोड करते हैं उसपर आपको लाइफ टाइम तक कुछ न कुछ पैसा मिलता रहता है।

इसलिए Youtube पैसिव इनकम का एक अच्छा श्रोत भी है। शुरुआत में आपको थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन जैसे-जैसे आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते जायेंगे। आपके सब्सक्राइबर्स भी बढ़ते जायेंगे।

अपने चैनल का विषय सोचें और अपना चैनल बनाएं। ध्यान रखें कि Youtube पर सिर्फ अपने चैनल से रिलेटेड वीडियो अपलोड करें। अगर आपके चैनल का कंटेंट अच्छा होगा तो आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

मान लीजिये अगर आपको एक नया फ़ोन खरीदना है। और आपका एक दोस्त जो फ़ोन के बारे में अच्छी जानकारी रखता है वो आपको किसी ऑनलाइन स्टोर का लिंक देता है जिसपर आप क्लिक करके अपना फ़ोन ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। आप जितने का फ़ोन खरीदते हैं उसका कुछ हिस्सा आपके दोस्त को मिल जाता है।  इसी को एफिलिएट मार्केटिंग से हुई कमाई कहते हैं।  

इस परिस्थिति में आप दोनों का लाभ हो जाता है। आपको एक एक्सपर्ट सलाह फ्री में मिलती है और आपको अच्छा फ़ोन ढूढ़ना नहीं पड़ता है।  और आपके दोस्त को थोड़ा सा कमीशन मिल जाता है। 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं?

अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है। तो आप Affiliate Marketing की सेवा देने वाली Websites पर अपना affiliate account बनाकर जुड़ सकते है। इन Websites पर आपको Product link को share करना होगा। आपके Share किए किसी link से कोई Product खरीदेगा, तो इसका आपको अच्छा – खासा Commission मिलेगा। घर बैठे पैसे कमाने के तरीको में से ये बहुत ही अच्छा तरीका है। आप नीचे दिए हुए 15 लिंक्स में से किसी भी websites से शुरुआत कर सकते हैं 

1. Reseller Club

2. Flipkart Affiliate

3. Amazon Associates

4. vCommission

5. BigRock Affiliate

6. DGM India

7. Yatra Affiliate

8. Admitad

9. Hostgator Affiliate 

10. Optimise

11. Cuelinks

12. CJ Affiliate

13. Rakuten Marketing

14. Sovrn Commerce

15. Shopify Affiliate

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

किसी भी Affiliate Website पर जब भी आप किसी प्रोडक्ट या किसी Category का सामान बेचते हैं तो उस Category या Product पर बेची हुए पैसे का कुछ प्रतिशत आपको commission के रूप में मिलता है। ये प्रतिशत product या category के हिसाब से fix होता है।  उदाहरण के लिए नीचे मैंने Amazon का affiliate commission की इमेज दी हुई है। आप इसे देख कर affiliate marketing से होने वाली कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं।

Amazon Affiliate Commission List