“पैसा बचाइए और पैसा आपको बचाएगा।”
मुझे इसकी परवाह नहीं, कि आप कितना पैसा कमाते हैं लेकिन आप बचत नहीं करते तो आप कभी भी अमीर नहीं बन पाएंगे । अगर आप अपनी कमाई से कम ख़र्च करते हैं और बचे हुए पैसों को सही जगह निवेश करते हैं तो कोई भी आपको अमीर होने से रोक नहीं सकता है, आप खुद भी नहीं।
अधिकतर आप सोचते होंगे कि इतनी मेहनत करने के बावजूद हमारे पास पैसा क्यों नहीं बचता है। और हमारा बैंक का खाता खाली क्यों रहता है। और हमारा क्या, हमारे ज्यादातर दोस्तों का बैंक अकाउंट भी खाली रहता है। इसकी असली वजह यह है कि ज्यादातर लोग पैसे बचाने के तरीकों को नहीं जानते हैं। आइये जानते हैं पैसे बचाने के कुछ ऐसे तरीके जिससे कि आप पैसे आसानी से बचा सकते हैं और खुश रह सकते हैं।
जितना जल्दी हो सके शुरु कीजिए – Start as early as you can
दो दोस्त एक ही कंपनी में काम करते थे दोनों की उम्र 25 साल थी, दोनों का वेतन भी बराबर था। उनमें से एक दोस्त ने फैसला किया कि वह हर महीने 5,000 की बचत करेगा, यानी साल के 60,000. वहीं उसके दूसरे दोस्त ने फैसला किया कि अभी वह बचत नहीं करेगा लेकिन जब वो 35 साल का हो जाएगा तो हर साल 60,000 की बचत करेगा।
तो आइए अब जानते हैं कि 60 साल की उम्र में जब दोनों दोस्त रिटायर होंगे तब उनके पास कितने पैसे होंगे।
अगर दोनों दोस्त अपने बचाये हुए पैसों को किसी अच्छी जगह निवेश करते हैं। और उनको 12% का व्याज मिलता है। तो पहले दोस्त के पास 2,100,000(21 लाख) निवेश करके 35 साल के बाद 32,000,000(3.5 करोड़) होंगे वही दूसरे दोस्त के पास 1,500,000 निवेश करके सिर्फ 8,200,000(82 लाख) रुपए होंगे। आप देख सकते हैं कि पहले दोस्त ने पहले इन्वेस्ट करके 3 गुना ज्यादा पैसे कमाए, यही अगर पहला दोस्त 5 साल और पहले ही बचत करना स्टार्ट कर देता तो 60 साल की उम्र में उसके पास लगभग 59,000,000(5.9 करोड) रुपए होते।
इसके पीछे की असली वजह कंपाउंडिंग है इसलिए यह बहुत जरूरी है हम अपने बचत को कंपाउंड होने के लिए सही से समय दे। इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी हमें अपनी बचत शुरू कर देनी चाहिए। इस सोच में नहीं रहना चाहिए कि हम आगे ज्यादा पैसे बचत करके पूरा कर लेंगे. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कितना पैसा बचत करके, कितने साल में, आप कितना पैसा कमाएंगे तो आप कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
छोटी-छोटी बचत से शुरू करें – Start Small and make a habit, don’t wait for big investment
हममें से कई लोग सोचते हैं की छोटी-छोटी बचत करके क्या फायदा इतना पैसा तो हम कभी भी कमा सकते हैं या इन पैसों से क्या होगा। लेकिन आपने वह कहावत सुनी होगी की बूंद-बूंद से घड़ा भरता है और बूंद बूंद से घड़ा खाली भी होता है। अगर आप छोटी-छोटी बचत करके निवेश करते हैं तो हमेशा आपके पास कुछ ना कुछ पैसा बैकअप मैं रहेगा और वह पैसा धीरे-धीरे कम्पाउंडिंग की वजह से बढ़ता जाएगा।
छोटी-छोटी बचत करना आसान होता है और यह आप आज से शुरू कर सकते हैं। इस तरह आप बचत को अपनी एक आदत बना लेते हैं और जब भविष्य में ज्यादा पैसों को बचाना होता है तो आप उसे आसानी से कर बचा सकते हैं।
इसको आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि अगर आपको कोई नई भाषा सीखनी है। तो सबसे पहले आप अल्फाबेट सीखते हैं, फिर उसकी शब्द और व्याकरण, और अंत में पूरा वाक्य बनाना। अगर आप सीधा वाक्य बनाने की कोशिश करेंगे तो हमेशा कुछ ना कुछ गलती करेंगे। तो छोटी-छोटी बचत करना शुरू करें ताकि आपके पास हमेशा बैकअप रहे और बाद में बड़े निवेश करने में कोई परेशानी ना हो।
सबसे पहले बचाइए फिर खर्च कीजिए – Pay yourself First
हमारी सबसे बड़ी गलती यह होती है कि हम सबसे पहले खर्च करते हैं और फिर जो बचता है उसे हम बचाने’ के लिए रखते हैं। इस तरह महीने के खत्म होते- होते हमारे सारे पैसे खर्च हो जाते हैं और बचत के लिए कुछ भी नहीं बचता है या बहुत थोड़े पैसे बच जाते हैं।
इस चीज से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की अपनी आय का 10% निकालकर निवेश कर दे और फिर बाकी के बचे 90% से अपना महीना चलाने की कोशिश करें। शुरू-शुरू में 90% से महीना चलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन आप अपने दिमाग पर भरोसा रखिए जब आप अपने दिमाग को चैलेंज करते हैं तो वह खुद ही बचत करने के ऐसे तरीके सोच लेगा कि आप का खर्च 90% महीने में भी चल जाएगा। जिससे कि आप फिजूल खर्च नहीं करेंगे।
इस बचत को ज्यादा अच्छे तरीके से करने का तरीका यह है कि आप एक नया बैंक खाता खुलवा लीजिए। जो सिर्फ बचत के लिए होगा और आपको तय करना है कि इस खाते से आप सिर्फ तभी पैसे निकालेंगे जब कभी आपको निवेश करना होगा जब आपकी बचत शुरू हो जाए तो इन पैसों को आप एफडी, आरडी या किसी अन्य जगह निवेश कर सकते हैं।
यहां पर 10% एक उदाहरण के रूप में उपयोग किया गया है अगर आय ज्यादा है तो आप अपनी बचत का प्रतिशत बढ़ा सकते हैं। और जितना ज्यादा आप बचत और निवेश करेंगे उतना ही जल्दी आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट हो जाएंगे।
क्या मुझे इसकी जरूरत है – Do I really need it?
“जब आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं होती तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है.”
पैसे ना बचा पाने का सबसे बड़ा कारण यह भी होता है कि हम वह चीजें खरीद लेते हैं जिसकी हमें जरूरत नहीं होती है। जब भी आप कुछ खरीदने जाएं तो जाने से पहले आप शॉपिंग लिस्ट बना लें। और लिस्ट बनाते समय सोचे किन चीजों की आपको अभी जरूरत है। और कौन सी ऐसी चीज है जिसकी अभी आपको जरूरत नहीं है।
शॉपिंग के समय सिर्फ उन्हीं चीजों को खरीदें जो आप की लिस्ट में जरूरत के सामान हो बाकी किसी भी चीज को ना खरीदें और अगर कोई चीज ऐसी दिखती है जिस पर बहुत ज़्यादा डिस्काउंट या ऑफर की वजह से आपको उसे लेने का मन करें तो 10 सेकंड रुक कर आप यह सोचे क्या आपको इसकी सच में जरूरत है।
अगर आपका जवाब हां है तो फिर 10 सेकंड रूककर सोचें कि क्या आप इसे बिना अपनी बचत को खर्च करें या कर्ज़ लिए खरीद सकते हैं। अगर आपका जवाब अभी भी हां है तो ही उसे खरीदें। यह बिल्कुल वैसा ही है कि आप फिजूलखर्ची नहीं करिए। मेरा विश्वास कीजिए ऐसा कर के आप बहुत ज्यादा पैसे बचा सकते हैं।
अपने बिल समय पर जमा करें – Pay your Bills on Time
यह बहुत साधारण सी बात है लेकिन बहुत से लोग इसकी वजह से अपने काफी पैसे बर्बाद करते हैं। एक चीज जिसमें हम सबसे ज्यादा देरी करते हैं वह किसी को भुगतान(payment) करना होता है। मतलब जेब से पैसा निकालना हमारे लिए सबसे मुश्किल काम होता है। ऊपर से हमारी ज़िन्दगी आजकल इतनी व्यस्त होती है कि अक्सर हम अपने बिल को आखरी दिन पर जमा करने के लिए छोड़ देते हैं।
लेकिन ज्यादातर इस तरह भुगतान का आखरी दिन निकल जाता है। और फिर due डेट के बाद लेट चार्जेस या व्याज जमा करना पड़ता है। देखने में भले ही यह एक छोटी रकम हो लेकिन अगर आप यह अपनी पूरी ज़िन्दगी करते रहेंगे तो यह बहुत ज्यादा हो जाता है। और वैसे भी रकम कितना भी छोटा क्यों ना हो लेकिन अगर आप अपनी आलस की वजह से एक्स्ट्रा चार्ज जमा करें तो यह अच्छी बात नहीं है। अपने सभी प्रकार के बिल जैसे कि क्रेडिट कार्ड, फोन या ई एम आई हमेशा due डेट के पहले जमा करें और इसके लिए आप अपने फोन में रिमाइंडर भी लगा सकते हैं।
तो यह थी कुछ सफल लोगों की पैसे बचाने के तरीके। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ, तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे। धन्यवाद!